CM हाउस तक पहुंचा कोरोना का प्रकोप , सीएम हाउस के 80 लोग पाए गए कोरोना पीजिटिव,पढ़िये पूरी खबर
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा बल्कि तेजी से पांव पसार रहा है ।इसके जद में देश के पोलटिकल वीआईपीज भी आने लगे है।कोरोना के आये ताजे मामले के मूताबिक बिहार के सी एम हाउस के भीतर कोरोना तेजी से फैल रहा है।आज सीएम हाउस के अंदर से 30 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है और नए आंकड़ो के साथ सी एम हाउस अंदर से मरीजो की संख्या 80 गयी है।जानकारी के मूताबिक सी एम हाउस के कई सुरक्षाकर्मी भी संक्रमण के चपेट में आ चुके है।जिसके चलते हाउस के कई लोगो को आईशोलेशन में रखा गया है।। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी की कोरोना जांच भी की गई है। हालांकि, तीनों नेताओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आपको बता दें सीएम हाउस के अलावा सुशील कुमार मोदी के पीए समेत 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। जिसके चलते यहां के पूरे वित्त विभाग को सील कर दिया गया है।