कोरबा। शहर में अवैध सट्टा के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 लाख 11 हजार से ज्यादा की सट्टा-पट्टी के साथ 35 हजार नकदी सहित सामान बरामद किया गया है.
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में पुलिस ने निखिल सिंह और सुमित लानवानी नामक दो आरोपियों को सट्टा खिलवाने को आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने का काम करते थे. दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख 11 हजार से ज्यादा की सट्टा-पट्टी के साथ 35 हजार नकदी सहित कुछ सामान सहित 1 एलईडी टीवी और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा (क) जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है.