जिस पुलिसकर्मी का जिले में होगा मकान, तो उस जिले में नही मिलेगी तैनाती
लखनऊ
गृह जिले के अलावा अगर किसी और जिले में पुलिस कर्मी का मकान है तो उस जिले व रेंज में उसे तैनाती नहीं मिलेगी। डीजीपी मुख्यालय के वर्ष 2017 के आदेश के हवाले से अब ऐसे पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। बाद में इन पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशकों का कहना है कि इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल अपने गृह रेंज व गृह जिले के सीमावर्ती जिलों में नियुक्त नहीं किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों को उन जिलों में भी नियुक्त नहीं किया जा सकता, जहां पर उनकी अचल संपत्ति है।