बेहोशी की हालत में मिली युवती,रात में नकाबपोश उठा ले गए फिर…

छत्तीसगढ़

जशपुर जिले के करडेगा पूलिस चौकी से आ रही है।आज सुबह सुबह यहाँ के फाटकों सेमर गाँव मे एक युवती के बेहोशी हालत में पाए जाने की खबर आ रही है।बेहोश युवती को सरकारी अस्पताल कुनकुरी में भर्ती कराया गया है।
पूलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मूताबिक युवती बीती रात करीब 10 बजे अपने घर से अचानक गायब हो गयी थी।अचानक गायब हो जाने पर परिजनों की चिंता बढ गयी और परिजन उसे रात भर तलाश करते रहे ।इसी दौरान आज सुबह सुबह गयब युवती फाटकों सेमर के पास बेहोशी की हालत में मिली।आनन फानन में युवती को कुनकुरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुनकुरी पूलिस के मूताबिक युवती अभी बात चीत करने की स्थिति में नहीं है इसलिए अभी तक कुछ स्पष्ट नही हो पाया है कि उसे इस हाल में छोड़ने वाले कौन थे।प्रारंभिक पूछताछ में युवती केवल इतना ही बता पा रही है कि कुछ लड़के जिन्होंने अपना मुंह ढक रखा था आये और उसे उठाकर ले गए उंसके बाद क्या हुआ उसे कुछ नहीं पता।

You missed