बड़ी खबर :: IG डांगी ने 2 टीआई को किया लाइन अटैच… नशीले पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ नहीं कर पा रहे थे कार्रवाई.. आज सुबह ही आईजी ने जारी किए थे निर्देश…
आई डांगी ने सरगुजा जिले के दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच।
अपने थाना क्षेत्र में एनडीपीएस, नशीले दवाईयों के इंजेक्शन, नशीले पदार्थों के रोकथाम हेतु कोई ठोस एवम् कारगर कार्यवाही नहीं किए जाने से अपराधियों के हौसले बढ़ते रहे ,आम जनता को शिकायतें करने का मौका मिला एवम् पुलिस की छवि धूमिल हुईं है।उक्त अधिकारियों की कर्तव्य विमुखता एवम् गैर जिम्मेदाराना पूर्ण कृत्य के कारण आईजी ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट प्राप्त कर थाना प्रभारी गांधीनगर राहुल तिवारी ,थाना प्रभारी अंबिकापुर आलक्ष्मी राम को तत्काल प्रभाव से हटाकर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया गया है।
साथ ही सहायक उपनिरीक्षक बृजकिशोर पांडे थाना गांधी नगर ,धनजंय पाठक सहायक उप निरीक्षक कोतवाली अंबिकापुर अपने बीट क्षेत्र में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कारवाई करने मे लापरवाही बरतने के कारण जिला सरगुजा से जिला जशपुर अटैच किया गया है।
इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भविष्य मे भी ऐसी ही कारवाई की जाएगी।
आईजी ने समस्त पुलिस अधीक्षकों को ऐसे कर्मचारियों की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है जो नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने मे लापरवाही बरत रहे हैं।