Corona breaking:प्रदेश में आज 2227 कोरोना के नये मरीज मिले… रायपुर672 , तो बिलासपुर में 130 मिले नये मरीज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विगत दिनों से रोजाना 2 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है। गुरुवार को भी प्रदेश में 2227 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। राहत की बात है कि, 1345 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन 16 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार रात 521 और मरीजों की पहचान हुई थी। गुरुवार को हुई 16 मौत में 6 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। 2 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। शेष 8 की मौत कोविड संक्रमण से हुई है। प्रदेश में अब तक 55680 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। 25283 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 572 मरीज होम आइसोलेशन कंप्लीट कर चुके हैं। इस तरह से 25855 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 493 पहुंच चुका है। एक्टिव केस 29332 हो चुके हैं। गुरुवार को रायपुर जिले से 672 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह राजनांदगांव से 207, दुर्ग से 190, बिलासपुर से 130, जांजगीर-चांपा से 129, रायगढ़ से 114, महासमुंद से 75, दंतेवाड़ा से 68, सूरजपुर से 52, कोरिया से 48, सुकमा से 46, कबीरधाम से 42, बलरामपुर व कोण्डागांव से 40-40, बालोद से 39, सरगुजा से 38,धमतरी से 37, बलौदाबाजार से 36, कोरबा से 34, बेमेतरा से 30, बस्तर से 29, मुंगेली व बीजापुर से 28-28, नारायणपुर से 22, गरियाबंद व कांकेर से 18-18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 8-8, अन्य राज्य से 1 मरीज मिले है