[t4b-ticker]

लोगों का 10 करोड़ हजम करने वाली चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी गिरफ्तार
“कंपनी का दफ्तर सील,एक आरोपी की हो चुकी पहले ही मौत,अम्बिकापुर गांधीनगर पुलिस की कार्यवाही

अम्बिकापुर

थाना गांधीनगर के अपराध क्र 140/15,धारा 420,34 IPC,4,5चिट फंड अधिनियम व धारा 10 निक्षपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत वर्ष 2009 से उर्सु लाइन स्कूल के पास संचालित “बी एन गोल्ड रियल एस्टेट एंड एलाइड कंपनी” के द्वारा वर्ष 2015 तक सरगुजा संभाग के करीब 5806 निवेशकों से करीब 9करोड़,82लाख,84हजार816रुपये कम समय मे दुगुना करने का झांसा देकर जमा कराया गया।वर्ष 2015 में जिला प्रशासन के द्वारा टीम बना कर “रेड कार्यवाही” कर उक्त कंपनी के कार्यालय को सील किया गया।कंपनी के डाइरेक्टर्स की गिरफ्तारी के लिये टीम भी भेजी गई।आज दिनांक 17 जुलाई 20 को उक्त कंपनी के डायरेक्टर
1..चैतराम केवट पिता रामप्रसाद, उम्र 55वर्ष,निवासी मल्हार, थाना मस्तूरी,बिलासपुर
2..गोपालदास मानिकपुरी पिता मथुरा दास,उम्र 55 वर्ष,निवासी कोथारी, कोरबा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। कंपनी के शेष डायरेक्टर्स की तलाश जारी है।एक अन्य डायरेक्टर संतोष दास मानिकपुरी पिता लालमन उम्र 52वर्ष, निवासी मानिकपुर, कोरबा की वर्ष 2011 में मृत्यु होना ज्ञात हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed