[t4b-ticker]

शहर में धड़ल्ले से हो रही है आईपीएल में क्रिकेट सट्टेबाजी,छोटी मछलियों पर कार्यवाही वही बड़े मगरमच्छ नामी सटोरिये अभी तक पुलिस पकड़ में नही आये ,कही मामला सेटिंग का तो नही……

बिलासपुर
शहर के गोंड़पारा ,सिंधी कालोनी ,तोरवा ,सरकंडा क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है क्रिकेट सट्टेबाज़ी का अवैध व्यापार 
शहर में अभी तक पुलिस ने जो कार्यवाहियां की है उसमें अभी तक छोटी मछलियां पकड़ में आयी है
हैरान करने वाली बात है कि शहर के नामी सटोरिये जिनको पुलिस जानती भी है ऐसे बड़े नाम वाले क्रिकेट सटोरिये तक पुलिस क्यों नही पहुंच पायी।
अभी तक पुलिस के हाथ बड़े मगरमच्छ क्यों नही लगे ये सोचने वाली बात है
कही मामला सेटिंग का तो नही कही मामला सेट तो नही
ऐसा लगने लगा है क्योंकि क्रिकेट सट्टे की मगरमच्छ अभी तक पुलिस पकड़ में नही आये है जबकि जानकारी मिली है वो धड़ल्ले से अपना सट्टे का अवैध कारोबार बिना किसी डर भय के बेख़ौफ़ होकर संचालित कर रहे है शहर के गोंड़पारा,सिंधी कालोनी,पत्रकार कालोनी,तोरवा,हेमू नगर ,सरकंडा में क्रिकेट सट्टे बाजी का कारोबार फल फूल रहा है।

 

Cash back exchange id का मुख्य सरगना बिलासपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को बेख़ौफ़ हो कर चला रहा,पुलिस पकड़ से अब तक बाहर 

इंटरनेशनल बेटिंग id Cash back exchange id का सरगना बिलासपुर में रह कर अपने संबंधित लोगो के द्वारा id को चला रहा है,बीच मे विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शहर में CASH BACK EXCHANGE ID का सिंडिकेट चलाने वाले तीन नामचीन सटोरिये पुलिस के डर से गोवा चले गए है पर बताया जा रहा है कि शहर में रह कर अब बेख़ौफ़ क्रिकेट सट्टेबाजी ID में रोजाना करोड़ो रूपये के सट्टे की लेन देन को अंजाम दिया जा रहा है कही ना कही नामचीन सटोरियों को पुलिस का डर नही है या यूं कहें कि अब डर खत्म हो गया है क्योंकि कोविड 19 हमारी के कारण सिर्फ जुआ एक्ट में कार्यवाही करके तुरन्त थाने से ही छोड़ दिया जाता है ।

You missed