[t4b-ticker]

रक्त मित्र बिलासपुर ने शहर के समस्त ब्लड बैंक में बांटे फल

बिलासपुर

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज पूरा देश जूझ रहे हैं हर तरफ लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों की वजह से सभी राज्य अपने अपने स्तर पर जिलों में लॉकडाउन घोषित किए है इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न जिलों को लॉकडाउन घोषित किया गया है इन सबके बीच देखा गया कि आवागमन पूर्णता बाधित हुई लोग जहां थे वहीं रुके रहे और बाहर से आए मरीजों को इस बीच रक्त की कमी में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा किंतु *रक्त मित्र बिलासपुर* की ओर से गरीब असहाय बेसहारा मरीजों, सिकलिन, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर के मरीजों को हर संभव मदद पहुंचा कर उन तक रक्त मुहैय्या कराया गया, लॉक डाउन में भी रक्त देने आ रहे रक्त दाताओ को देने हेतु फल की कमी न हो इन सब को देखते हुए आज रक्त मित्र बिलासपुर के द्वारा 3500 केले का वितरण शहर के विभिन्न ब्लड बैंक जिसमें सिम्स ब्लड बैंक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक, अपोलो ब्लड बैंक, एकता ब्लड बैंक, बिलासा ब्लड बैंक, एवं राजधानी ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले रक्तदाता हेतु फल उपलब्ध कराया गया साथ ही साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मी यातायात पुलिस एवं एस.पी.ओ के साथियों को भी केले का वितरण किया गया, साथ ही साथ शहर के विभिन्न जगहों पर रह रहे असहाय बेसहारा वृद्धजन को भी संस्था के द्वारा केले का वितरण किया गया पूरे कार्यक्रम में संस्था प्रमुख चंद्रकांत साहू रक्त मित्र बिलासपुर के संयोजक रोशन साहू, रूपेश शुक्ला जय वंदे मातरम संगठन के नगर संयोजक अकाश कुशवाहा जी एवं निक्की जी शामिल हुए।

 

You missed