[t4b-ticker]

Corona breaking: प्रदेश में आज अभी तक 1145 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान हुई,बिलासपुर में 104,स्वास्थ विभाग ने की पुष्टि 

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना मरीज और कोरोना से मौत दोनों आंकड़ों ने रिकार्ड तोड़ दिया है। रात 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 1145 नये मरीज मिले हैं। वहीं 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 23199 पहुंच गया है। वहीं 308 मरीजों को आज डिस्चराज् किया गया है।
प्रदेश के अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 9249 हो गयी है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा अब 218 पहुंच गया है।
रायगढ़ में कोरोना पूरे पीक पर है, आज दूसरे दिन लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है। जिलों के आंकड़ों को देखें तो रायपुर में अभी तक 364 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा 70, बस्तर 48, सरगुजा 40, कांकेर 38, सुकमा 28, बीजापुर 25, सूरजपुर 24, बलौदाबाजार 23, धमतरी 20, महासमुंद 17, नारायणपुर 16, कोंडगांव 13, कबीरधाम 11, गरिया 5, जांजगीर 5 अन्य राज 5 मरीज मिले हैं। वहीं बालोद से 4, कोरबा से 4 मरीज मिले हैं।
मौत की बात करें तो रायपुर के कंकाली पारा पुरानी बस्ती में 67 वर्षीय पुरूष, रायपुर के जोरापा ठाकुर देव मंदिर निवासी 68 वर्षीय महिला, रायपुर के मोवा प्रेमनगर मे रहने वाले 53 वर्षीय पुरूष, रायपुर के सरस्वती नगर के रहने वाले 54 वर्षीय पुरूष और रायपुर के प्रेमनगर मोवा में ही एक 30 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हुई है। वहीं रायगढ में 64 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, तो वहीं रायगढ़ के 65 वर्षीय एक पुरूष की भी मौत हुई है।
अन्य जिलों में कोरिया में 61 वर्षीय पुरूष, राजनांदगांव में 59 वर्षीय महिला, कोहका भिलाई में 52 वर्षीय महिला और राजमि के जेंजरा गांव में एक 40 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed