[t4b-ticker]

6 जुआरी जुआ(गुल) खेलते गिरफ्तार आरोपियों के पास से 364640 रुपये (तीन लाख चौसठ हजार छ सौ चालीस रुपए नगद जप्त

महासमुंद

  बेदपाली रोड के सामने आवेश मेमन के घर के पीछे टाइल्स लगे मकान में कुछ व्यक्ति हार जीत का दांव गुल गोटी से गुल नामक जुआ खेल रहे है पकडे गये है कि सूचना पर एस डी ओ पी विकास पाटले के हमराह में टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया मौके पर जहां आरोपीगण द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये झुण्ड बनाकर आवेश मेमन के मकान के पीछे टाइल्स लगे मकान में हारजीत का दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेलते पकडे गये थे कि जुआरियान 1-आवेश मेमन पिता बशीर मेमन उम्र 39 सा वार्ड नो 9 झिलमिलाथाना सरायपाली, 2-रामिस बेग पिता रहमत उम्र 27 वर्ष सा इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली, 3-दलजीत सिंह पिता गुरुचरण उम्र 42 वर्ष सा झिलमिला शास्त्रीनगर थाना सरायपाली, 4-ताराचंद साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 40 वर्ष सा सालर थाना सारंगगढ़ जिला रायगढ़, 5-हरविंदर सिंह पिता अमर उम्र 35 वर्ष सा शास्त्रीनगर झिलमिला थाना सरायपाली, 6-आजम मेमन पिता रियाज मेमन उम्र 21 वर्ष सा ताजनगर झिलमिल थाना सरायपाली जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 364640 रूपये एवं 07 नग मोबाइल 02 नग गुल गोटी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया । आरोपीगण जिला दण्डाधिकारी महोदय महासमुंद द्वारा जारी धारा 144 जा0फौ0 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाउन की जानकारी रखते हुए अपने निवास से निकलकर एक झुंड में झिलमिला आवेश मेमन के मकान के पीछे टाइल्स लगा मकान में गुल नामक जुआ खेलते पाये गये तथा उक्त आदेश का अवज्ञा कर मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न कर मानव जीवन के लिए खतरनाक कोरोना वायरस जैसे रोग का संक्रमण फैलाने की प्रबल संभावना को उत्पन्न किये हैं। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि की परीधि में आने से आरोपीगण को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के समय सदर पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ए एस आई बसंत पाणिग्रही प्रधान आर0 मिनेश धुव्र , आरक्षक हेमन्त नायक,संदीप भोई,युगल पटेल,योगेंद्र दुबे,ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान,देव कोसरिया,सुभम पांडेय,चम्पलेश ठाकुर,लालाराम कुर्रे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed