[t4b-ticker]

अवैध गांजा के खिलाफ सिविल लाईन की कार्यवाही 02 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक मोटर सायकल जप्त

बिलासपुर

थाना – सिविल लाईन जिला- बिलासपुर अप.क. – 594 / 20 धारा -20 बी , एन.डी.पी.एस. एक्ट गिरफतार आरोपी 1 अर्जून निर्मलकर पिता नारायण निर्मलकर उम्र -33 वर्ष निवासी रानीगांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर 2.रामबहादूर उर्फ अजय निर्मलकर पिता श्यामलाल निर्मकर उम्र -28 साल निवासी माताचौरा गली , गली नंबर -02 , कुदुदण्ड बिलासपुर विवरणः- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला मे नशीली व प्रतिबंधित दवाईयों एवं गांजा के अवैध बिकी व भण्डारण पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे तथा स्कूल कालेज के छात्र व युवा वर्ग को नशा जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त कराने के संबंध मे नारकोटिक एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ओ.पी. शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन. यादव सिविल लाईन के द्वारा सभी थाना प्रभारी को नशीली दवाईयों एवं मादक पदार्थों की बिकी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । विगत कुछ दिनो से बिलासपुर पुलिस द्वार अवैध मादक पदार्थो के संबंध मे सतत अभियान जारी है । इसी तारतम्य मे थाना सिविल लाईन के द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक -22.08.2020 को एक पीले रंग का मोटर सायकल दो व्यक्ति काई रंग के कपडे के थैला मे अवैध रूप से गांजा रखकर बिकी हेतु लोखण्डी फाटख के तरफ से अभिषेक विहार मंगला की ओर आ रहे है कि कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाईन प्रभारी श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार द्वारा टीम गठित कर उप.निरी . मनोज पटेल हमराह प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर , आरक्षक जय साहू , संजीव जांगडे , अविनाश पाण्डेय , मनोज बघेल एवं तदबिर सिंह पोर्ते के स्वतंत्र गवाहों के साथ मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । जो मौके से आरोपी अर्जुन निर्मलकर एवं रामबहादूर उर्फ अजय निर्मलकर के संयुक्त कब्जे से 02 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परीवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं नगदी रकम 2150 रू तथा 02 नग मोबाईल विधिवत कार्यवाही करते हुये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed