[t4b-ticker]

Video: सरकंडा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले, 4 नाबालिक सहित शातिर चोरों की टीम को गिरफ्तार किया

बिलासपुर 

शहर में जारी चोर पुलिस के खेल में एक बार फिर सरकंडा पुलिस को सफलता मिली है जहां उन्होंने शौक पूरा करने की मंशा से चोरी की 4 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की एक टीम को गिरफ्तार किया है जिसमें 4 नाबालिक भी शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार शहर में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों के धरपकड़ की कार्यवाही करने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में विगत दिनों सरकंडा थाना पुलिस द्वारा संदेहियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही थी जिसमे 2 आरोपी मोनू तिवारी एवं विकाश विश्वकर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 4 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जहां पहले प्रकरण में आरोपियों द्वारा 2जून की रात किराना दुकान के शटर का ताला तोड़कर 6000 के किराना समान तथा गल्ले से नगद 1000 की चोरी की गई थी , जिसकी शिकायत रवि कुमार विश्वाश ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। दूसरे मामले में आरोपियों ने 14 जुलाई को सिरगिट्टी से एक्टिवा 5 जी स्कूटी की चोरी की थी जिसकी शिकायत कामता बंसोड ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी ।

 

तीसरे प्रकरण में आरोपियों द्वारा 17-18 अगस्त की दरम्यानी रात एकता कॉलोनी सरकंडा निवासी ओमप्रकाश साहू के थोक पान की दुकान का ग्रील उखाड़कर गल्ले से 7000 रुपए पार कर दिया गया था। तो वहीं चौथे मामले में आरोपियों ने 17 अगस्त की रात भुनेश्वर कश्यप निवासी श्यामनगर के मोपका स्थित सेनेटरी दुकान से नल का समान (कीमत 15000/-) तथा गल्ले में रखे नगदी 45000/- की चोरी की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों मोनू तिवारी पिता श्याम तिवारी (19 वर्ष), विकाश विश्वकर्मा पिता टेकलाल विश्वकर्मा (20 वर्ष) तथा अन्य 4 नाबालिक को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया , साथ ही उनके कब्जे से चोरी के सामान सहित नगदी ( कुल कीमत लगभग  1 लाख ) रकम जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed