[t4b-ticker]

➡️एसपी प्रफुल ठाकुर ने एक पुलिसकर्मी को नौकरी से निकाला, तीन को किया सस्पेंड

 ➡️कहा- लापरवाही बदार्शत नहीं करूंगा

➡️ड्यूटी में लापरवाही के दोषी जवानों पर कार्रवाई

➡️महासमुंद जिला ओडिशा की सीमा पर है, ड्यूटी में नशे की हालत में मिले थे जवान

महासमुंद:
जिले के एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने तीन आरक्षकों को निलंबित कर लाईन अटैच कर दिया। एक आरक्षक निर्मल दीवान को लगातार अनुशासनहीन आचरण के कारण नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। आरक्षक निर्मल दीवान कई बार बिना किसी सूचना के छुट्‌टी पर चला जाता था। नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझा। एसपी ने इस संबंध में विभागीय जांच की करवाई तो पता चला कि जवान किसी की नहीं सुनता। मनमानी करता है।
इन तीनों पर कार्रवाई
थाना खल्लारी के तहत डायल-112 पर तैनात संजय ध्रुव को थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान नशे की हालत में पाया। थाना खल्लारी में पदस्थ आरक्षक कांता प्रसाद साय ने शराब पीकर अपने ही साथी पुलिसकर्मी को पीट दिया था। थाना बसना हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात आरक्षक ललित पनागर ने शराब पीकर गाड़ी खूब तेज चलाई। सीनियर अधिकारियों की बात नहीं मानी इसलिए इन जवानों पर कार्रवाई की गई। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस का आचरण ऐसा हो जनता के लिए रोल माॅडल बने। किसी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed