[t4b-ticker]

नाबालिक बच्चों को नशीले थ्रिनर बेचने वाले स्टेशनरी दुकानों के संचालक पुलिस गिरफ्त में,प्रशिक्षु डी एस पी रुचि वर्मा की शहर के स्टेशनरी दुकानों पर बड़ी कार्यवाही , नशीले पदार्थों को किया जब्त

राजनांदगांव –

थाना बसंतपुर पुलिसद्वारा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में नाबालिक बच्चों द्वारा नशा करने संबंधी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया जिस पर बसंतपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी रुचि वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में टीम गठित करके नशा करते हुए पाए गए नाबालिग बच्चों से पूछताछ की गई जिस पर नाबालिग बच्चों द्वारा नशा करने की सामग्री स्टेशनरी के दुकानों से लेना बताया गया जिसमें डाल्यूटर, सॉल्यूशन स्टेशनरी दुकान से खरीद कर नशे के लिए उपयोग में लाया जाना पाया गया।


 

 
जिस पर बसंतपुर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के संबंधित दुकानों में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में व्हाइटनर डाइल्यूटर सॉल्यूशन की बरामदगी की गई कारवाही की छापेमारी गुप्ता बुक डिपो, बालाजी स्टेशनरी, संजय स्टेशनर्स, भारतीय प्रेस से उपरोक्त नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद किया गया और धारा 120 जा. फौ के तहत कार्रवाई की गई और आगे की कार्रवाई हेतु ड्रग ऑफिसर्स एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट को तथा स्टेशनरी दुकानों के मालिकों को नोटिस देकर जानकारी मांगी गई है फ एस एल  प्रयोगशाला की  रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाना पुलिस की विज्ञप्ति में बताया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed